पुटकी – गोपालिचक 2 नंबर में ग्रामीण एकता मंच ने एक प्रेस कान्फ्रेस बुलाया जिसकी अध्यक्षता …

आज दिनांक 30/07/2023 को गोपालिचक 2 नंबर में ग्रामीण एकता मंच ने एक प्रेस कान्फ्रेस बुलाया जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रंजीत सिंह उर्फ बबलू सिंह ने किया ।बबलू सिंह जी ने कहा कि आज धनबाद जिला में निरंतर वृक्षों के काटने के कारण पर्यावरण का असुंतलन वृहद पैमाने पर उत्पन्न हो चुका है जिसका खामियाजा सम्पूर्ण धनबाद वासियों को उठाना पड़ रहा है ।धनबाद जिले में शहर को आधुनिकीकरण करने की आड़ में सड़क निर्माण के समय सड़क के किनारे लगे वर्षों पुराने भारी भरकम हरे भरे वृक्षों को काट दिया गया।बबलू सिंह जी ने कहा कि बी. सी. सी .एल. एवं एस. एन. आर.- एस. आई- वी. एस. ए. आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा बी. सी. सी .एल. के पी. बी.एरिया क्षेत्र संख्या – 7 अन्तर्गत लगे हरे भरे वृक्षों को काटकर नष्ट किया जा रहा है ।उन्होंने ने कहा कि हमारी संस्था वर्ष 2008 से ही बी सी सी एल एवं आउटसोर्सिंग कंपनियों के द्वारा पर्यावरण को पहुंचाए जा रहे क्षति को लेकर हमेशा आवाज़ उठाती रही है ।उन्होंने कहा कि अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो हम दो दिनों की पैदल यात्रा करके लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे । उन्होने कहा कि ग्रामीण एकता मंच के द्वारा दायर किए गए जनहित याचिका संख्या w.p.(PIL) NO. 3363 OF 2008 में माननीय न्ययालय द्वारा बी सी सी एल को यह निर्देश दिया गया था कि बिना अनुमति के कोई भी वृक्ष ना काटे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *