टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में आराम दिया गया। दूसरा वनडे मैच भारत ने 6 विकेट से गंवा दिया, लेकिन स्टार विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने साथी खिलाड़ी के लिए मैदान पर पानी ले जाते हुए नजर आए। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए दिखे Virat Kohli दरअसल, भारतीय टीम को दूसरे वनडे में जरूरत से ज्यादा एक्सपेरिमेंट करना भारी पड़ा और वेस्टइंडीज टीम ने भारत को 6 विकेट से हराया। दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने 2 बड़े बदलाव किए। रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया। ये फैसला टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए ले रही है। रोहित शर्मा की जगह दूसरे वनडे में हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई और रोहित-कोहली की जगह संजू सैमसन और अक्षर पटेल को मौका मिला। इस मैच में भले ही टीम इंडिया को हार का सामन करना पड़ा हो, लेकिन विराट कोहली ने भारत की पारी के 38वें ओवर के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान महफिल लूटी। इस दौरान विराट कोहली साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के साथ बल्लेबाजी कर रहे कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर के लिए पानी लेकर उतरे। उनकी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वेस्ट इंडीज- दूसरे वनडे में मिला आराम तो ‘वॉटर ब्वॉय’ बने Virat Kohli, इस तरह जीता फैंस का दिल ।
