मोहर्रम के ताजिया उठाने के दौरान बोकारो जिले के बेरमो विधानसभा के खेतको में बिजली तार के चपेट में आने से हुई बड़ी घटना में 4 लोगो की मौत व 10 लोगो को घायल होने की घटना में शामिल लोगों के परिजनों को ढांढस बंधाने के लिये शनिवार को दुर्गा सोरेन सेना के युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह विशाल फोर्स के केंद्रीय अध्यक्ष विशाल बाल्मिकी ने कहा कि इस दुखद घटना के शिकार हुई सभी लोगो तो तत्काल सरकार मुआवजा व घायलों का बेहतर इलाइज व सहयोग प्रदान करनी चाहिये, श्री बाल्मीकि ने कहा कि घटना बेरमो विधानसभा क्षेत्र के खेतको में मुहर्रम के जुलुस का ताजिया हाईटेंशन तार की चपेट में आने से उक्त हदय विदारक घटना में खेतको गाँव के 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।जबकि 10 लोग बुरी तरह जख्मी हो गये।घायलों का इलाज बी जी एच में चल रहा है। ग्यारह हजार के तार पोल से काफी नीचे थी। तभी ताजिया तार के संपर्क में आ गया। ताजिया पकड़े हुए कुल 13 लोग घायल हो गए, जिसमें सभी बुरी तरह झुलस गये। घटना में मृत आसिफ अंसारी,इनामुल हक, गुलाम हुसैन, साजिद अंसारी है। बोकारो जनरल अस्पताल में बड़ी संख्या में घायल व मृतक के परिजन व क्षेत्र के ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है। मरने वालों और घायलों के परिजनों ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है। नियमानुसार जुलुस के समय विद्युत आपूर्ति बंद रहनी चाहिये। श्री बाल्मीकि ने दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी में दुख सहन करने की शक्ति दे। जिला प्रशासन की देखरेख में घायलों का इलाज चल रहा है। मौके पर बोकारो जिला अध्यक्ष दुर्गा सोरेन युवा मोर्चा बोकारो उपाध्यक्ष फारूक अंसारी,चास मेयर प्रत्याशी निधि कुमारी, रंजीत कुमार रंजन सहित अन्य लोग मौजूद थे
Posted inJharkhand