तामिया के कुआबादला के नदी से अवैध रूप से रेत खनन करते दर्जनों टैक्टर को स्थानीय लोगों ने पकडा देलाखारी पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर चौकी प्रभारी पहुंचे तब तक कुछ रेत माफिया अपनी धौंस दिखाकर रेत खाली कर अपनी गाडी ले भागे मौके पर चार टैक्टर पकडकर देलाखारी चौकी पर खडा कराया गया ग्रामीणों की सूचना पर मिडिया कर्मी मौके पर पहुंचे एक रेत माफिया ने खबर कवरेज करने पर जान से मारने की धमकी मिडिया सवांददाता को दी जिसकी लिखित शिकायत थाना प्रभारी तामिया को कर दी गई लेकिन सवाल तो पुलिस एवं राजस्व, खनिज विभाग के अधिकारियों पर उठना लाजमी है जो काम सम्बंधित अधिकारियों को करना चाहिए वो काम ग्रामीणों को करना पड रहा ग्रामीणों का कहना है तामिया के कुछ नेता रेत माफियाओं ने ग्रामीणों को धमकी दी जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने मिडिया के सामने आपबीती बताई एवं पुलिस से इसकी शिकायत करने की बात भी कही गई देखना यह होगा की क्या रेत का अवैध खनन,परिवहन तामिया मे रूकता है या नही जबकि तामिया ब्लॉक मे रेत की एक भी खदान का ठेका नही फिर भी सम्बंधित अधिकारियों की मिलिभगत से चल रहा अवैध रेत खनन परिवहन कब रूकेगा फिलहाल कहना मुश्किल है
Posted inMadhya Pradesh