झारखंड के गिरिडीह में मोहर्रम के दौरान ताजिया जुलूस और अखाड़ा निकालने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरों पर जमकर लाठियां और तलवार भांजी और पथराव किया। इस घटना में 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। वही स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा है। यह पूरा मामला गिरिडीह जिले के तीसरी थाना क्षेत्र के पलमरूआ गांव की है। दोनों पक्ष के घायलों को इलाज के लिए तीसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां सभी का इलाज किया गया। *क्या है मामला? बताया जा रहा है कि शनिवार को तीसरी थाना इलाके के अङसार गांव के लोग ताजिया लेकर पलमरूआ गांव की ओर आए थे। जहां पर पलमरूआ गांव के राजा नगर के लोग पहले से अखाड़ा लगाए हुए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर अङसार और पलमरूआ राजा नगर के लोग भिड़ गए। इसके बाद से दोनों ओर से लाठियां चलने लगी। और इस मारपीट में दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए।