लोधी खेड़ा : माहे मोहर्रम में यौम ए आशूरा के मौके पर शनिवार को शहर में जुलूस ए हुसैनी निकला गया रवायती अंदाज में निकला यह जुलूस अपने तय मुकाम से निकलकर क बाजार चौक बाजार पहुंचा। ढोल-नगाड़ों की थाप पर ‘बच्चों व युवाओं द्वारा या हुसैन…’ के गगनभेदी नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। जुलूस के दौरान सभी धर्म के लोग हुए शामिल कौमी एकता की मिसाल है यह माहे मोहर्रम। वहीं, इस दौरान मुस्लिम समाज ने इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। मुस्लिम समाज की ओर से इमाम हसन इमाम हुसैन की शहादत को याद कर खिराज ए अकीदत पेश की गई। इसी के तहत शहर में मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। बाजार चौक जुलूस का रस्मन आगाज़ हुआ। यहां से निकलकर बाजार चौक में सभी एकत्रित हुए और सभी सवारी का मिलन हुआ मोहर्रम के ताजियों के जुलूस में सांप्रदायिक सौहार्द की झलक भी देखने देखने को मिली जिसके पास मेला भी लगा हुआ था बड़ी तादाद में अकीदत मंद पहुंचे अकीदत मंद पहुंचे थे की यहां शाम से देर रात तक पैर रखने भी जगह नहीं थी। इस मेले में सभी वर्गों के बच्चे, बूढ़े और नौजवान शामिल हुए। जगह जगह लंगर* शरबत का वितरण किया गया प्रशासन रहा सतर्क* इधर मोहर्रम के जुलूस को लेकर कानून व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व प्रशासन ने पूरी तरह से सतर्क बरती। प्रशासन की ओर से जुलूस के मार्ग पर जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात किये गए थे।
Posted inMadhya Pradesh