शहर जुन्नारदेव के सब्जी मंडी कर्बला मैदान में मोहर्रम पर्व पर ताजिया निकाले गए। अकीदत मन्दो ने ताजिए की जारत कर लोभान अगरबत्ती पेश किया। वहीं कर्बला मैदान में मन्नत के शेर अखाड़ों का प्रदर्शन हुआ|आजाद कौमी एकता अखाड़ा, हिंद कौमी एकता अखाड़ा के कलाकारों ने अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत किए इसमें बनेठी, पटा गाज सहित अन्य खतरनाक आइटम पेश किए।अखाड़े का कार्यक्रम दोपहर 4 बजे से प्रारंभ हुआ। जो शाम 7बजे के बाद तक चलता रहा। जिसका मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार महेश शिवहरे एवं मोहम्मद शमीम खान द्वारा किया गया। ताजियों के दर्शन अखाड़ों एवं मन्नत के शेरों का प्रदर्शन के इस कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे, पूर्व उपाध्यक्ष शरद कुरोलिया, जी एस खान ,अशोक जुनेजा, नगर पालिका पार्षद संजय जैन, जनपद सदस्य जारत खान, श्रमिक कांग्रेसी नेता आयोजक समिति के जफ्फू खान सिराज खान बकरीदी भाई, मोहम्मद भाई, समी ठेकेदार,शकील असलम अब्दाली आदि अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कर्बला मैदान में मोहर्रम पर्व पर कई हिंदू भाईयों ने भी ताजियों को बनाकर प्रदर्शित किया । ताजियों के साथ लंगर का भी प्रोग्राम हुआ । जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। स्थानीय चर्च तिराहा पर यादें हुसैन करबला कमेटी के तत्वधान में भी विशाल लंगर का आयोजन किया गया था | पुराना बस स्टैंड में भी लंगर का इंतजाम किया गया। अखाड़े एवं ताजिए में सुरक्षा की दृष्टि से टीआई बृजेश मिश्रा ने पुलिस जवानों की जगह जगह ड्यूटी लगाईl
Posted inMadhya Pradesh