कृषि उपज मंडी परिसर में विधानसभा स्तरीय भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के एक दिवसीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा मणिपुर की घटना पर चर्चा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नही विपक्ष का गठबंधन भाग रहा है । उन्होंने कहा नियत समय नियत तिथि पर चर्चा होगी । कमलनाथ के वचनपत्र को लेकर उन्होंने कहा जब वह 18 माह प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री आवास संबल योजना की राशि केंद्र सरकार को वापिस क्यो कर दी थी वह उस पर जवाब दें साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घोषणावीर के जवाब में कहा लाडली बहना की क़िस्त भी उन्होंने ही दी है । आपको बता दे आज बड़ामलहरा के कृषि उपज मंडी कार्यालय परिसर में क्षेत्रीय विधायक कुँवर प्रद्युम्न सिंह द्वारा विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पन्ना प्रभारी बूथ कमेटी सभी मोर्चा संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हजारों की संख्या में शामिल हुए । सम्मेलन को विधायक जिला अध्यक्ष मलखान सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शशिकांत अग्निहोत्री,भाजपा नेता डॉ रमेश अग्रवाल, नाथूराम पन्या,आनन्द सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुनील मिश्रा ने भी प्रदेश व देश की भाजपा की डबल इंजिन की सरकार की उपलब्धियां जन जन तक पहुंचाने की कार्यकर्ताओ से अपील की । कार्यक्रम का संचालन सुनील मिश्रा व महामंत्री सुनील अवस्थी ने किया । कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष निशा आनन्द सिंग, गुड्डी जाहर सिंह जनपद अध्यक्ष राघव राजा डॉक्टर राजेश शर्मा,दंगल सिंह सहित भाजपा के चारो मंडल के अध्यक्ष भी मौजूद रहे । आभार बड़ामलहरा भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरजा पटेरिया ने किया । बाईट – प्रह्लाद पटेल केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री
Posted inMadhya Pradesh