घनुडीह ओपी क्षेत्र के घनुडीह गांधी चबूतरा के पास शुक्रवार को अग्नि प्रभावित क्षेत्र में गोफ़ के दरार में परमेश्वर चौहान (40 वर्ष ) समा गया. सूचना पाकर परिजन, घनुडीह पुलिस व बीसीसीएल प्रबंधन और माइंस रेस्क्यू की टीम घटना स्थल पर पहुंचे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक कोयला चुनकर अपना जीवनयापन करता था साथ ही ओ नशा का सेवन करता था। स्थानीय लोगों की माने तो परमेश्वर चौहान को एक दो दिनों पूर्व गोफ वाले स्थल पर घूमते देखा गया था। आशंका जताई गई है कि शायद उसका पैर फिसला और वो गहरे गोफ में समा गया। मौके पर पहुंचे घनुडीह ओपी प्रभारी व बीसीसीएल के लोग शव को निकालने की तैयारी में जुटे हुए है। खबर लिखे जाने तक शव को नही निकाला जा सका है। मृतक के पिता बैलगाड़िया निवासी रामु चौहान , भाई विजय चौहान , बहन सुनीता देवी, रेखा देवी, राधा देवी व भतीजा सुमित का रो रो कर बुरा हाल है। परमेश्वर चौहान भतीजा सुमित कुमार ने कहा कि सूचना मिला था कि परमेश्वर चाचा गोफ में गिर गया है, बीसीसीएल की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है।
Posted inJharkhand