शिकायत • विधायक ने जनपद सीईओ को पत्र लिखकर की मांग, ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाया अनदेखी का आरोप नगावां से मलगांव तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर पंचायत में ठहराव प्रस्ताव बेडिया -सड़क निर्माण को लेकर ग्राम पंचायत मदांना में ठहराव प्रस्ताव के माध्यम से मांग की गई। इसमें बताया कि लखन मोतीराम के खेत से दुर्गाराम देवराम के खेत तक का रास्ता पूरी तरह से खराब हो चुका है। इससे किसानों को खेतों में आने-जाने के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता है। खेत खलियान से फसलों लाने ले जाने परेशानी हो रही है। इसके लिए उक्त मार्ग पर खेत सड़क निर्माण की अनुशंसा की जा रही है। वहीं । वहीं ग्राम नगावी के ग्रामीणों ने ग्राम से पीपलगोन फाटे तक मुख्य मार्ग मार्ग की स्थिति को लेकर विधायक को आवेदन दिया। इसमें बताया कि सड़क पर पानी व रही आवागमन में परेशानी हो है। यह मार्ग ग्राम मदांना, व नगावां से कसरावद मुख्य मार्ग पर पहुंचने का एकमात्र रास्ता है। तत्काल प्रभाव से मार्ग का पक्का निर्माण कराया जाए। ग्राम पंचायत के ठहराव प्रस्ताव व मांग बाद विधायक सचिन बिरला ने जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखा। इसमें नगावां से मलगांव तक मार्ग पत्र माध्यम निर्माण की बात कही गई। बताया विधानसभा क्षेत्र 1 से बताया के ग्राम नगांवा के ग्रामीणों व ग्राम पंचायत मर्दाना का ठहराव प्रस्ताव प्रस्तुत कर लखन के खेत से दुर्गाराम के खेत तक मार्ग निर्माण करवाने की मांग की गई है। इस पर मार्ग निर्माण किए जाने के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जाएं। विकास कार्य ना होने से ग्रामीणों ने जिला पंचायत में दिया आवेदन ग्राम पंचायत मर्दाना के ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ को आवेदन दिया। इसमें ग्रामीणों ने बताया गांव की सड़कों की स्थिति ज्यादा खराब है। स्कूल जाने वाले बच्चों को कीचड़ भरे मार्ग से गुजरना पड़ता है। अन्य व्यवस्थाएं भी दुरुस्त नहीं है। वहीं इस संबंध में ग्रामीणों ने सरपंच से शिकायत की तो उन्होंने बताया मुझे आपके गांव से वोट नहीं मिले तो मैं यहां कोई भी विकास कार्य नहीं कराऊंगा। ग्रामीणों ने इस संबंध में कार्रवाई किए जाने की मांग की है
Posted inMadhya Pradesh