केंद्र सरकार ने गुरुवार को संसद में बताया कि पिछले पांच सालों के दौरान हेरिटेज एविएशन और एयर ओडिशा एविएशन समेत कुल सात विमानन कंपनियां बंद हुई हैं। आंकड़ों के अनुसार 2019 में जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड और जेट लाइट (इंडिया) लिमिटेड ने अपना परिचालन बंद कर दिया था। Go First भी आर्थिक तंगी से जूझ रहe है और पिछले कई दिनों से इसकी उड़ाने भी रद्द हो रही हैं।