फ्लाइंग स्कॉट दल के द्वारा पानसेमल शासकीय महाविद्यालय परिसर में किया गया पौधारोपण।
पानसेमल नगर के शासकीय महाविद्यालय में मध्य प्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय भोपाल की परीक्षाएं जारी है। शासकीय महाविद्यालय के प्रातः पाली केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. प्रकाश सोलंकी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि महाविद्यालय में फ्लाइंग स्कॉट दल के रूप में बड़वानी पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ.आर. एस .मुझाल्दा एवं डॉ. रंजीत सिंह मेवाडे के द्वारा परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों की सूक्ष्मता से जांच की गई। इसके पश्चात दल के सदस्यों एवं महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ. दीपक शिंदे, डॉ. बीएस मुझाल्दा, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार एस्के, डॉ.सुनील बागले सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।जिला संघटक द्वारा बताया गया की अन्य स्थानों पर भी भ्रमण किया जा रहा है और सभी को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी देते हुए पौधारोपण करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है।