अमेरिका मास्टर्स की पढ़ाई करने गई तेलंगाना की एक छात्रा शिकागो की सड़क पर भूख से तड़पती पाई गई है। मामले की जानकारी के बाद छात्रा की मां ने बेटी को वापस लाने के लिए भारत सरकार से मदद मांगी है। छात्रा की पहचान तेलंगाना की मेडचल जिले की रहने वाली सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी के रूप में हुई है, जो अगस्त 2021 को शिकागो के डेट्राइट की ट्राइन यूनिवर्सिटी से सूचना विज्ञान में स्नातकोत्तर करने गई थी। वह पढ़ाई कर रही थी और लगातार परिवार के संपर्क में थी। पिछले 2 महीने से उसका संपर्क परिवार से टूट गया था। जानकारी के मुताबिक हाल ही में हैदराबाद के ही 2 युवकों ने परिवार को बताया कि छात्रा गहरे अवसाद में है। उसका सारा सामान चोरी हो गया है जिसके कारण व भुखमरी की कगार पर है। इसके बाद छात्रा की मां सैयदा वहाज फातिमा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से अमेरिका में भारतीय दूतावास से तुरंत हस्तक्षेप करने और उनकी बेटी को जल्द से जल्द वापस लाने का अनुरोध किया। वही शिकागो स्थित भारतीय दूतावास ने एनबीटी नेता अब्दुल्ला खान की ट्वीट पर रिप्लाई दिया हमें अभी सैयद लुलु मिन्हाज के मामले के बारे में पता चला है। आप हमारे संपर्क में बने रहिए।
Posted inNational