टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली, एक बार फिर से मैदान में उतरकर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में कोहली ने अभी दूसरे ही टेस्ट में 121 रन की शानदार पारी खेली थी। वेस्टइंडीज वैसे भी विराट कोहली को बहुत रास आता है। वे अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में तीन शतक लगा चुके हैं और नौ शतक वनडे इंटरनेशन में भी उनके नाम पर हैं। लेकिन आज बात शतक की नहीं, एक ऐसी बात की, जिसके बारे में शायद आप सोच नहीं रहे होंगे। जो काम क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या, ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रहे रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा नहीं कर पाए, वो अब विराट कोहली करने जा रहे हैं। विराट कोहली अब तक वनडे इंटरनेशनल में 12898 रन बना चुके हैं। ये आंकड़ा देखकर आप समझ ही गए होंगे कि कोहली को अपने 13 हजार रन पूरे करने के लिए केवल 102 रनों की जरूरत है। दुनियाभर के केवल चार ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अब तक 13 हजार रन के आंकड़े को पार कर पाए हैं। उसमें भारत के सचिन तेंदुलकर का भी नाम शामिल है। लेकिन विराट कोहली इन सभी से काफी पहले यानी कम मैचों में इस रिकॉर्ड को तोड़ने के मुहाने पर खड़े हुए हैं।