माखन नगर तहसील के अंतर्गत आने वाले छोटे से ग्राम प्रेम तला का नाम आज तहसील अपितु संपूर्ण प्रदेश में जाना पहचाना जाता है प्रेम तला गांव के स्वर्गीय केएस अल्वी बाबा साहब जब तक जीवित रहे दीन दुखी गरीबों के क्षेत्र के मसीहा कहलाते रहे उन्हीं के नक्शे कदम पर आज उनका संपूर्ण परिवार चल रहा है क्षेत्र में रचनात्मक कार्य निरंतर अल्वी बाबा जन कल्याण समिति के बैनर तले हो रहे हैं जिसकी जिला नहीं अपितु संपूर्ण मध्यप्रदेश में चर्चा हो रही है जन कल्याण समिति ने कम समय में प्रसिद्धि प्राप्त की है जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है समिति द्वारा कोरोना काल में दीन दुखियों की हर प्रकार से मदद की गई गरीब निर्धन बच्चों को आर्थिक सहायता स्कूल बैग पुस्तकें वितरित की गई वृक्षारोपण अभियान चलाया गया लगातार धार्मिक आयोजन भजन इत्यादि सफलतापूर्वक आयोजित हुए इसी कड़ी में गत दिनों शिव कावड़ यात्रा निकाली गई जगह-जगह वृक्षारोपण हुए जन जागरूकता का संदेश दिया गया मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने भी शिव कावड़ यात्रा पर पुष्प वर्षा कर कौमी एकता का संदेश प्रदान किया समिति के अध्यक्ष भाई जहांगीर अल्वी सलीम खान मुकेश अहिरवार सहित अन्य पदाधिकारी बताते हैं समिति द्वारा आगे भी गरीब निर्धन वंचित लोगों के लिए समिति द्वारा हर प्रकार से निस्वार्थ रूप से मदद करने का सिलसिला और आगे भी गतिविधियां निरंतर संचालित होते रहेंगे अल्वी बाबा जन कल्याण समिति कि आज सभी वर्गों के लोग प्रशंसा करते थकते नहीं हैं वाकई में समिति ने कम समय में क्षेत्र में समाज सेवा के क्षेत्र में मिसाल कायम की है
Posted inMadhya Pradesh