मध्यप्रदेश जिला कटनी ब्लॉक ढीमरखेड़ा ग्राम पहुरुआ स्कूल की रसोई मैं हो रही गड़बड़ी मीनू के आधार पर नहीं बनाया जाता खाना । बुधवार के दिन बनाया गया सब्जी चावल जबकि मीनू के आधार पर सब्जी रोटी दाल बनाना था । इसी के चलते बच्चो द्वारा बताया गया की अच्छा खाना नही बनता है । चावल मैं कंकड़ भी पाए जाते है । इसीलिए बच्चे विद्यालय मैं टिफिन लेके आते है ।और रसोई घर मैं उपयोगी बर्तनों को भी ठीक से साफ नही किया जाता । और सब्जी में पानी की मात्रा अधिक होती है । अन्नपूर्णा स्व सहायता समूह के अंतर्गत बनाया जा रहा खाना जो की मीनू के आधार पर नहीं बनाया जाता है। बच्चो को ऐसा खाना नुकसान दायक भी ही सकता है । रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन
Posted inMadhya Pradesh