टीटी नगर के जय भीम नगर में रहने वाली नव विवाहिता को मंगलवार को पानी गर्म करने वाली रॉड से करंट लग गया। वह कई मिनट तक घर के किचन में बेसुध पड़ी रही। उसके आठ महीने के मासूम बेटे की बिलखने की आवाजें सुन ने के बाद पड़ोसी घर पहुंचे। जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ी महिला को तत्काल पास के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां से हजैला अस्पताल ले जाया गया। यहां से भी हमीदिया अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई। हमीदिया हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार को शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतका के रिश्ते के भाई विशाल ने यह बताया पूजा गरूण (26) पत्नी शंकर गरूण निवासी जय भीम नगर गृहणी थी। उसके पति न्यू मार्केट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हाउस कीपिंग का काम करते हैं। मृतका के पड़ोस में रहने वाले उसके रिश्ते के भाई विशाल ने बताया कि शंकर मंगलवार की सुबह जॉब पर निकल गए थे। घर में पूजा और उसका आठ महीने का बेटा मितांश अकेले थे। पूजा ने बर्तन धोने के लिए पानी को गर्म करने रॉड बाल्टी में डुबोना चाही। इसी बीच रॉड से उसे करंट लग गया। जिससे वह जमीन पर ही गिर गई, उसके बच्चे के रोने की आवाजें सुनने के बाद पड़ोस की एक लड़की उनके घर पहुंची। पूजा को जमीन पर गिरा देख वह तत्काल शोर मचाती हुई उनके घर आई। विशाल मदद के लिए पूजा के घर पहुंचे, उन्होंने बहन को जमीन पर बेसुध पड़ा देखा। पास में ही आठ महीने का मासूम लेटा हुआ बिलख रहा था,जबकि पूजा के हाथ में ही पानी गर्म करने वाली रॉड चिपकी हुई थी। उसे उठाकर पास के निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां से उसे हजैला अस्पताल ले जाने की बात कही गई। इस अस्पताल से उसे हमीदिया ले जाने को कहा। हमीदिया ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। बेटे के पहले बर्थ डे को यादगार बनाना चाहती थी मृतका के परिजनों ने बताया कि नवंबर में मितांश का पहला बर्थ डे आने वाला है। इसके लिए पूजा बहुत उत्साहित थी। पति के साथ गार्डन बुक करने के संबंध में बात करती थी। दोनों ने कुछ गार्डन के नाम भी लिख लिए थे, जिसमें वे अपने बच्चे के बर्थ डे का सेलीब्रेशन करना चाहते थे। जन्म दिन को पति और पत्नी बेहद खास बनाना चाहते थे। इससे पहले ही पूजा की मौत हो गई। उसकी की शादी 24 फरवरी 2022 में हुई थी। पूजा इंस्टाग्राम पर बेहद एक्टिव रहती थी।
Posted inMadhya Pradesh