पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत बामनगोला थाना क्षेत्र के पकुआहाट इलाके में चोरी के आरोप में 19 जुलाई को दो आदिवासी महिलाओं को स्थानीय लोगों ने निर्वस्त्र करके जूतों व लात-घूसों से बेरहमी से पिटाई किये जाने के घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से राज्य भाजपा नेतृत्व के दिशा निर्देश पर इसके विरोध में भाजपा की तरफ से पुरे राज्य भर में थानो का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इसी क्रम में बुधवार को भाजपा की ओर से जामुड़िया थाने के समक्ष धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।इस मोके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप दे,भाजपा जिला सदस्य संतोष सिंह,जमुड़िया भाजपा सयोंजक काकोली घोष,भाजपा मण्डल तीन के अध्यक्ष बृजमोहन पासवान,भाजपा मण्डल चार के अध्यक्ष संजय सिंह, तापस राय,सनी सिंह, प्रशांत मिश्रा,प्रमोद पाठक आदि सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।इस दौरान भाजपा के नेताओं ने कहां कि आज हमलोग मालदा में हुऐ आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर पिटाई की घटना के विरोध में राज्य नेतृत्व के निर्देश पर सारा पश्चिम बंगाल के साथ जामुड़िया विधानसभा के भाजपा की ओर से जामुड़िया थाने के समक्ष धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया.आगे कहां कि बंगाल में आतंक का कहर जारी है यहां पर महिलाएं सुरक्षित नहीं है इस घटना से मुख्यमंत्री का दिल टूट जाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने इस बर्बरता की निंदा तक नहीं की, क्योंकि इससे एक मुख्यमंत्री व गृह मंत्री के रूप में उनकी विफलता उजागर होती। दो आदिवासी महिलाओं को नग्न किया गया, प्रताड़ित किया गया और बेरहमी से पीटा गया, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही.मालदा की इस भायवह घटना का भाजपा कड़े शब्दो में निंदा करती है।
Posted inWEST BENGAL