दहेज एवम मांसाहार मुक्त अभियान पर बनेगी लघु फिल्म टूटते रिश्ते। सामजिक जन जागृति के लिए कायस्थ बंधु की नई पहल। भोपाल मे शीघ्र खुलेगा कायस्थ बंधु फिल्म प्रोडक्शन ओफिस।भोपाल।कायस्थ समाज का लोकप्रिय अभियान दहेज एवम मांसाहार मुक्त अभियान की अपार सफलता एवम लोकप्रियता मिलने से अब कायस्थ बंधु समिति की ओर से लघु फिल्म बनाने का उददेश्य पुर्ण प्रयास किया जा रहा है। इसकी जानकारी रविवार को समिति के अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव ने दी।आपने बताया कि पिछले एक साल से दहेज और मांसहार मुक्त अभियान पर आधारित शार्ट फिल्म टुटते रिश्ते का लेखन कार्य किया जा रहा है।टुटते रिश्ते कहानी एकदम काल्पनिक है।इसका किसी भी घटना से कोई संबंध नही है।गिरीश श्रीवास्तव के अनुसार लघु फिल्म का निर्देशन कार्य ग्वालियर से देव श्रीवास्तव करेगे।इस लघु फिल्म से कायस्थ समाज ही नही बल्कि अन्य समाज मे भी सकारात्मक संदेश जाएगा।फिल्म निर्माण के लिए मुम्बई से कायस्थ बंधु फिल्म प्रोडक्शन बैनर रजिस्टर्ड करने की कार्यवाही की जा रही है।बैनर रजिस्टर्ड होते ही लघु फिल्म को लेकर भोपाल मे शीघ्र नये कलाकारो के साथ यूनिट बनाई जाएगी।खास बात यह है कि इस लघु फिल्म का संवाद लेखन कार्य गिरीश श्रीवास्तव स्वम कर रहे है।अब देखना यह होगा कि गिरीश श्रीवास्तव फिल्म प्रोडक्शन लाईन मे कहाँ तक सफल होते है।
Posted inMadhya Pradesh