राजधानी जयपुर के राजा पार्क स्थित एक होटल में नेशनल ब्यूटी एसोसिएशन के द्वारा एक दिन के सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नेशनल ब्यूटी एसोसिएशन के संस्थापक नवरत्न सैनी द्वारा अनूठी पहल की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम में जयपुर ही नहीं अन्य जिलों व अन्य राज्यों से भी महिलाएं नेशनल ब्यूटी एसोसिएशन द्वारा मेकअप की क्लास लेने पहुंची। महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए नवरत्न सैनी व आशा नेनवानी द्वारा किए जा रहे प्रयासों का अब असर होने लगा है। महिलाएं नेशनल ब्यूटी एसोसिएशन से जुड़ने के बाद अब आत्मनिर्भर बन रही हैं, साथ ही स्वयं का व्यवसाय चला रही हैं। इस एक दिवसीय सेमिनार में वंशिका शेट्टी (इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट) व कशिश मोलृजानी (इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट) द्वारा सेमिनार में भाग ले रही सभी महिलाओं को नए अंदाज में मेकअप करना व अलग-अलग तरीकों से कैसे महिला को सजाना वह सवारना सिखाया गया। इस कार्यक्रम में 300 बालिकाओं व महिलाओं ने भाग लिया। सेमिनार में भाग लेने वाली सभी महिलाओं व बालिकाओं को सर्टिफिकेट दिया गया। वहीं बालिकाओं व महिलाओं में मेकअप को नए अंदाज में सीखने को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान राजकुमारी कॉस्मेटिक्स, y ज्वैलरी, क्रिमसन, पूजा क्रिएशन, मिस्ट्री प्रोफेसनोल्स, रिचेलों आदि कंपनियों ने अपने प्रोडेक्ट की जानकारी भी सेमिनार में आई हुई महिलाओं के ही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रही समाज सेविका ममता शर्मा, सरिता योगी (सचिव, नाथ संस्कृति सेवा संस्थान) के साथ पिंकी, मनप्रीत खन्ना, राजकुमारी यादव, आशा नैनवानी, नवरतन सैनी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
Posted inRajasthan