दिल्ली में यमुना तो एनसीआर में हिंडन नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. पहले के मुकाबले नदियों का जलस्तर कम है लेकिन ये अभी भी खतरे के निशान के ऊपर बना हुआ है. आज सुबह दिल्ली में यमुना नदी का वर्तमान जलस्तर 205.45 मीटर रिकार्ड किया गया. वहीं, नोएडा, गाजियाबाद में हिंडन नदी में आई बाढ़ से बड़ी आबादी प्रभावित हुई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है, जो मुसीबतें बढ़ा सकता है.