ऑनलाइन स्कैम का नया मामला सामने आया है. इस बार स्कैम करने वालों ने ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया है. दरअसल, नया स्कैम महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है जहां एक कंपनी को ईमेल के माध्यम से 22 लाख रुपये का चूना लगाया. इसमें सिर्फ E की जगह A का इस्तेमाल किया है.
नई दिल्ली – E की जगह A करके उड़ा लिए 22 लाख रुपये,
