तहसील गोटेगांव में किया गया ईवीएम का प्रदर्शन मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत विधानसभा चुनाव होने है इसी के मद्देनजर चुनाव आयोग के द्वारा है स्तर पर की जा रही है इसी संबंध में मतदान सुलभ और पारदर्शी बनाने के लिए विधानसभा स्तर पर EDC ( EVM DEMONSTRATION CENTER) स्थापित किए गए हैं जिसमे सभी मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के अवगत कराया जा रहा है इसी संबंध विधानसभा 118 गोटेगांव में तहसील परिसर में ईवीएम सेंटर बनाया गया है जहां सभी मतदाता मतदान करके vvpat के माध्यम से अपने वोट को देख सकते हैं ।
Posted inMadhya Pradesh