बाजपुर।मणिपुर में हुई आदिवासी जनजाति महिलाओं के साथ हैवानियत हद पार करने वाले दरिंदों को फांसी की सजा दी जाए तथा मणिपुर सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने एवं पूरे घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर दर्जनों बुक्सा जनजाति समाज के आक्रोशित लोगों ने बुक्सा आदिम जनजाति कल्याण सेवा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष मोहन सिंह के नेतृत्व में रामलीला मैदान से जुलूस निकालते हुए केंद्रीय व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीम के पेशकार को शॉप कर कार्यवाही करने की मांग की।बुक्सा आदिम जनजाति कल्याण सेवा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया मणिपुर में जनजाति महिलाओं के साथ निवस्त्र घुमाकर जो घटना की गई है उससे पूरा देश शर्मसार हो गया है और जनजाति समाज में गहरा आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने कहां है पीड़ित परिवार को जो हानि हुई है सरकार को परिवार की 1करोड़ रूपए का मुआवजा देना चाहिए मृतक परिवार को तीन करोड़ मुआवजा देने के साथ सरकारी नौकरी दी जाए भीड़ में जितने भी लोग एकत्र थे उन लोगों पर भी सख्त कार्यवाही की जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना घट पाए।जनजाति के आंदोलन को समर्थन देने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता जगतार सिंह बाजवा कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अनिल सेन ने अपने समर्थकों के साथ आंदोलन को समर्थन दिया।
Posted inMadhya Pradesh