लापरवाही : बिंजलवाडा सिंचाई परियोजना में निर्माणाधीन कंपनी पर ग्रामीण किसानों ने पूर्व में कहि बार लापरवाही का आरोप लगाए थे । एक सप्ताह हो गया कंपनी दुवारा कार्य पूरा करने के बाद टेस्टिंग की गई किसानों के खेतों में पानी भी जाने लगा । पवन यादव , मोहन यादव के खेत मे बड़ी पाइप लाइन से वाल के पास से पानी तेज निकलने लगा खेत में पवन यादव स्वंम उस समय मोजूत थे वो तो डर गया अब क्या करू । खेत मे कपास व सोयाबीन बोई हुई थी पानी का बहाव तेज था किसानों ने तुरन्त निर्माणाधिस कंपनी को फोन लगाया और पानी को बंद करवाया जब जा कर किसान की फसल सुरछित रही पर जा से पानी का बहाव था उस जगह पर फसल जमीन दोज हो गई । समय रहते हुए फोन लगा दिया नही तो ज्यादा नुकसान हो जाता । उधर सुरेंद्र अग्रवाल ने भी निर्माणाधिस कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया । पाइप लाइन का कार्य पूरा हो जाने के बादभी खेत मे ही मलमा पड़ा है अब किसान बारिश में कैसे मलमे को फेके उसकी वह जगह ऐसी ही पड़ी है यहां पर कुछ नही बो सकता है । जिसकी सिखायत कहि बार निर्माणाधिस कंपनी के कर्मचारियों को कर दी पर वह ध्यान नही देते ज्यादा परेशानी हुई तो भीकनगांव एसडीएम साहब को भी लिखित शिकायत कर चुके है पर कोई निराकरण नही निकला । अभी भी ग्रामीण सुदुर क्षेत्राे में पेयजल व सिंचाई के बनाई गई परियोजना को लेकर लगातार विरोध व अरोप के स्वर उठ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रो में खेतो के लिए सिंचाई के लिए महत्वाकांक्षी बिंजलवाड़ा उद्धवन सिंचाई योजना के तहत कार्य जारी है। लेकिन परियोजना में बरती जा रही लापरवाही काे लेकर किसानों में आक्रोश है। जीवीपीआर कंपनी कांट्रेक्टर के तहत कार्य देख रही विजय साईं इंटरप्राइजेज कंपनी के कार्य को लेकर ग्रामीण किसान परेशान है । किसान सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 20 जून तक 20 दिनों के लिए कार्य करने को दिया था पर एक महीना हो गया मेरी 3 एकड़ जमीन आज भी पड़ती पड़ी है उसमें कैसे बोनी करु आज तारिक तक कोई मुवाज़ा नही मिला मंगलवार कलेक्टर महोदय को जन सुनवाई में लिखित दूंगा ।इस संबंध में कई बार निर्माण कंपनी से फोन पर चर्चा की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला
Posted inJharkhand