यादव समाज समिति भिवाड़ी के कार्यालय अरावली विहार सेक्टर – 11 प्रांगण में अनिल यादव कोषाध्यक्ष डाबर ऑटो कॉम्पोनेंट भिवाड़ी के सौजन्य से पौधारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें अनिल यादव द्वारा 151 पौधे डोनेट किए गए समाज कार्यालय मे सभी पौधों का वितरण किया गया! यादव समाज भिवाड़ी के अध्यक्ष राजेश यादव ने पौधे वितरित करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने की दिशा में यह पहल अतुलनीय है। पैसों से पर्यावरण को नहीं खरीदा जा सकता न ही स्वच्छ बनाया जा सकता है। यह पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। व महासचिव सुरेंद्र यादव ने कहा कि विकास के नाम पर पेड़-पौधों को लगातार काटा जा रहा है। ऐसे में आगामी पीढ़ी को स्वच्छ हवा तक नसीब नहीं हो पाएगी। अपनी अगली पीढ़ी को स्वस्थ रखने के लिए लोगों को अभी से इस दिशा में जुटना पड़ेगा। घर पर, धार्मिक स्थानों पर, सार्वजनिक स्थलों पर, सड़क किनारे जहां भी जगह हो, वहां पौधे लगाएं और उनकी देखभाल के साथ ही पानी दें, ताकि वे ठीक से फल-फूल सकें।इस शुभ अवसर पर यादव समाज भिवाड़ी के अध्यक्ष राजेश यादव, महासचिव सुरेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष अनिल यादव, पूर्व अध्यक्ष डीके यादव व राजवीर यादव, उद्योगपति अभय सिंह यादव ,मास्टर वीरेंद्र यादव, मास्टर राजपाल यादव, अनूप यादव, लक्ष्मण यादव, बबील यादव, इंद्रजीत यादव, राकेश यादव, महेंद्र यादव, कृष्ण यादव, आदि उपस्थित रहे !
Posted inRajasthan