ढीमरखेड़ा – युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया बेदम मारपीट,शरीर में आई गंभीर चोटें

ढीमरखेड़ा पुलिस थाना अंतर्गत आने वाली सिलौंडी पुलिस चौकी में शनिवार को एक युवक के साथ बेदम मारपीट किये जाने की घटना सामने आई है। ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के सिलौंडी पुलिस चौकी अंतर्गत इमलई निवासी अनुराग पिता अनुरुद्ध मिश्रा (26) ने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे वह इटौली खाद लेने गया था। इसी दौरान सिलौंडी पुलिस चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक मंगल विश्वकर्मा और आरक्षक अजय सिंह मुझे यह कहकर पुलिस चौकी ले आये कि साहब बुलाये हैं,तुम्हारा कोई केस हैं। चौकी लाकर मेरे ऊपर जबरदस्ती शराब बेचने का प्रकरण बना रहे थे। युवक शराब नही बेचता तो उसने झूठा प्रकरण दर्ज करने से मना किया।पुलिस ने युवक को दिनभर सिलौंडी चौकी में बैठा रखा। एक एएसआई के कहने पर प्रधान आरक्षक मंगल विश्वकर्मा और आरक्षक अजय सिंह ने बेल्ट और डंडे से मारपीट किया। जिससे कि युवक के पैरों, घुटने, कमर ,पीट,गाल ,सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई है। कमर,पीट और घुटने में तो लाल निशान उछल आये।अस्पताल पहुँची उमरियापान पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि मारपीट करने के बाद पुलिस गाड़ी से कछारगांव बड़ा अस्पताल के बाहर फेंककर चले गए। ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों को जानकारी दी।108 एम्बुलेंस वाहन की सहायता से उमरियापान अस्पताल पहुँचाया। ड़ॉ सुनील आस्के ने प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर के लिए रेफर कर दिया है।पीड़ित अनुराग ने बताया कि कई वर्षों पहले रेत नाका पर काम करने के दौरान बहस हुई थी, बदले की भावना से पुलिस ने मारपीट किया है।नवागत सिलौंडी चौकी प्रभारी एमएल करण ने बताया कि अनुराग,ऋषभ सहित चार युवक नशे में धुत्त उत्पाद मचा रहे थे। पुलिस के ऊपर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। वहीं ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान का कहना है कि फोन पर मामले की जानकारी मिल रही है। पुलिस कर्मियों ने मारपीट किया है तो इसकी जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी होगा  कार्रवाई की जाएगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *