लोकेशन – मुंगावली संवाददाता राजेश कौशिक
किसान की शिकायत पर कृषि विभाग की टीम ने खेत पर पहुंचकर की फसल की जांच
मुंगावली – बुधवार को कृषि विभाग की टीम ग्राम मूडरा मुंगावली पहुंची जहां पर कृषि विभाग की टीम ने ग्राम वासियों के साथ कृषक देवी सिंह पुत्र लाखन सिंह लोधी के सोयाबीन के खेत पर जाकर मौके का निरीक्षण किया जहाँ सोयाबीन की फसल पीली पढ़कर सूखने लगी थी कृषक ने बताया कि मेरे द्वारा दवाई अखिलेश ट्रेडर्स से खरीदी गई थी जिसे मैंने अपने खेत में डाला था मौके पर निरीक्षण करने पर फसल मुरझा कर सूखने लगी है जो सही है खेत का सर्वे नंबर 12 रकबा करीब 9 बीघा है वही पंचनामा में यही भी लेख किया गया है कि कृषक द्वारा दुकानदार से बिल की मांग की गई थी जो दुकानदार द्वारा कृषक को नहीं दिया गया आपको बता दे कि ग्राम मूडरा मुंगावली निवासी किसान देवी सिंह लोधी ने तहसीलदार वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सहित पुलिस थाना मुंगावली में लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी कि उसने अखिलेश ट्रेडर्स मुंगावली से अपनी फसल के लिए कचरा मार दवा खरीदी थी जिससे उसकी फसल में नुकसान हुआ है किसान द्वारा ग्रामीणों का एक पंचनामा भी अपने आवेदन के साथ दिया था जिसके बाद ही कृषि विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर खेत का मौका मुआयना किया साथ ही यह पाया कि खेत में खड़ी हुई फसल कचरा मार दवा से खराब हुई है हालांकि है पूरी तरह पुख्ता फसल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर हो पाएगी क्योंकि कृषि विभाग की टीम ने फसल और दवाई के सैंपल लेकर उच्च स्तर पर जांच के लिए भेज रहे हैं जांच के उपरांत दुकानदार के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
कीटनाशक दुकानदारों द्वारा नहीं दिए जाते किसानों को बिल
आपको बता दें कि मुंगावली क्षेत्र में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के अनुसार करीब 30 दुकान कीटनाशक की रजिस्टर्ड है लेकिन किसानों का कहना है कि किसी भी दुकानदार द्वारा उनको बिल नहीं दिया जाता है किसान लल्लीराम, प्रकाश, मोहन लाल, मनोहर का कहना है कि हम किसी भी दुकान पर दवा लेने जाते हैं तो दुकानदार द्वारा बिल नहीं दिया जाता और अगर बिल मांगा जाता है तो दवा ना होने का बहाना कर या अन्य कोई बहाना कर चलता कर दिया जाता है क्षेत्र में दर्जनों दुकानें कीटनाशक दवाइयां बकरे की संचालित हो रही हैं लेकिन कोई भी दुकानदार किसानों को बिल उपलब्ध नहीं कराता है।
इनका क्या कहना है-
आज खेत पर जाकर मौका मुआयना किया गया साथ ही पंचनामा भी बनाया गया है जांच के लिए उच्च स्तर के लिए पत्र लिखा गया है जांच उपरांत दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मोहन यादव, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मुंगावली