महेश कुमार बलिया
नागपंचमी के अवसर पर रेवती नगर में ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन हुआ।अखाड़े दारोने अपनी-अपनी आकर्षक झांकियों के साथ जुलूस में शामिल हुए। नगर में विभिन्न जगहों पर जमे अखाड़े के बीच लोगों ने तलवार, बंगेठी, मुगदर, लाठी आदि परंपरागत अस्त्र-शस्त्रों का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया।
इस बीच जगह-जगह युवकों अखाड़ों के अपने कला कौशल का अभ्यास कर रहे थे। जब जुलुस निकला तो लोगों में अपने कला कौशल दिखाने की मानो होड़ सी मच गई। उधर पुलिस महकमा भी जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चप्पे चप्पे पर प्रशासन की पैनी निगाह बनी रही।शान्ति व सुरक्षा के लिए सीओ सिकन्दरपुर के निर्देशन में एसएचओ रत्नेश कुमार सिंह, एसआई ब्रिजेश सिंह, उप निरीक्षक सूरज सिंह, बैरिया, हल्दी, सहतवार सहित आधा दर्जन से अधिक विभिन्न थानों की पुलिस के अलावा पीएसी और अग्निशमन दस्ता मुस्तैद रहा।