टीवी पत्रकार अतुल राठौर की सड़क पर बने सीवर के गड्ढे की चपेट में आकर हुई मौत के मामले में पुलिस ने आखिरकार नगर निगम के ठेकेदार पर एफ आई आर दर्ज कर ली है. अतुल राठौर की मौत पर पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार को जिम्मेदार माना गया है। हजीरा थाना पुलिस ने पत्रकार की मौत के तीन दिन बाद पुलिस ने आइपीसी की धारा 304ए के तहत एफआइआर दर्ज की है। . गौरतलब है कि पुरानी छावनी निवासी पत्रकार अतुल राठौर शनिवार को घर लौट रहे थे। हजीरा स्थित प्रसाद नगर के पास पहुंचे तभी सड़क पर खुला चेंबर था। इसमें बाइक का पहिया घुसा और वे उछलकर सड़क पर जा गिरे थे। वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, इसके चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन अंतत: अतुल ने जिंदगी और मौत से लड़ते हुए दम तोड़ दिया था। स्वजन और साथियों ने पीडब्ल्यूडी ठेकेदार सहित मामले में लापरवाही बरतने वाले पीडब्ल्यूडी व नगर निगम अफसरों पर कार्रवाई की मांग की थी। अफसरों पर तो कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन ठेकेदार को जिम्मेदार मानते हुए केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदार रामकिशोर त्रिपाठी पर एफआइआर दर्ज की गई है। आगे जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी..
Posted inMadhya Pradesh