आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ जी हिदायत दी थी की जीएस की जमीन पर कोई अवैध कब्जा नहीं कर सकता है लेकिन उन्नाव में लगातार भू माफिया कब्ज़ा करते नजर आ रहे हैं और आपको बता दें कि गांव के मुखिया प्रधान होते हैं लेकिन कब्जा करने वाले प्रधान से भी इजाजत लेना नहीं समझते हैं और जहां मन होता है वहां कबजा कर बैठते हैं कहीं ना कहीं प्रशासन की लापरवाही बरती जा रही है इसीलिए उनको किसी का डर नहीं रहता है बता दे पूरा मामला उन्नाव बारासगवर थाना क्षेत्र गांव रिशाल खेड़ा का है जहां बिना प्रधान इजाजत के गांव में जीएस की जमीन होली दहन करने के लिए रखी जाती है लेकिन उस पर भी कुछ लोग नजर लगाए बैठे रहते हैं बता दें कि रिशाल खेड़ा निवासी गीता देवी ,शिल्पा, अविनाश, दबंगई से कब्जा कर लिया और अविनाश और उनके छोटे भाई गांव के ग्रामीण वालों से कहा कि मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है जिस को बुलाना हो बुला लाओ जबकि नायब तहसीलदार और लेखपाल ने मना करके काम रुकवा दिया था लेकिन अधिकारियों की भी नहीं मानी उन लोगों ने अवैध कब्जा करने में लगे जिसके बाद रिशाल खेड़ा प्रधान और ग्रामीण सहित यह बात पुलिस थाने में और एसडीएम को बताया एसडीएम ने तुरंत थाने पर फोन किया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और गांव रिशाल खेड़ा पहुंची पुलिस ने अवैध कब्जा धारियों को हिरासत में लेकर शांति भंग 151 में चालान कर न्यायालय भेज दिया अब देखिए क्या कुछ कहा इस मामले को लेकर रिशाल खेड़ा प्रधान के पिता बाबा दीन ने
Posted inuttarpradesh