टाटा समूह की कंपनी टाइटन की शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार को टाइटन के शेयर 0.38 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 2,977.80 रुपए पर बंद हुए। लेकिन हाल ही में इस स्टॉक ने अपना 52 वीक का फ्रेश हाई लेवल बनाया था। इसका 52 वीक हाई लेवल ₹3,210 है। टाइटन ने अपने long-term वाले निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष में अपने कारोबार का और विस्तार करने वाली है ।मौजूदा वित्त वर्ष में टाइटन अपने आभूषण ब्रांड तनिष्क नए 18 इंटरनेशनल स्टोर खोलने वाली है। कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। *20 साल में जोरदार रिटर्न। टाइटन के शेयरों ने long-term में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले 20 साल में टाइटन के स्टॉक में 104700 फ़ीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान इस स्टॉक की कीमत ₹3 से बढ़कर ₹32 के पार पहुंची है। यानी अगर किसी ने 20 साल पहले टाइटन के स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो यह रकम बढ़कर 10.48 करोड रुपए हो गया होता। वहीं, पिछले साल में टाइटन के स्टॉक ने अपने निवेशकों को 1255.17 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। 5 जुलाई 2023 को टाइटन के शेयर ₹232 पर ट्रेड कर रहे थे।