चारों ओर सैलाब, बीच में फंसी 24 यात्रियों को लिए बस, छत पर चढ़े लोग एंकर – बिजनौर में कोटा वाली नदी के बीच तेज बहाव और पानी के बीच बस फंस गई. लोगों की जान पर बन आई. नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही रूप हडिया डिपो की बस में 24 लोग सवार थे. नदी में बस फसने के बाद यात्रियों में मची चीख पुकार मच गई. जेसीबी मशीन की मदद से यात्रियों को निकाला जा रहा है. पुल के ऊपर से रस्सियां लटकाई गई. नदी में बहाव काफी तेज है.
Posted inNational uttarpradesh
यूपी – चारों ओर सैलाब, बीच में फंसी 24 यात्रियों को लिए बस, छत पर चढ़े लोग
