उधम सिंह नगर जिले की किच्छा कोतवाली पुलिस की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने यूपी निवासी नशा तस्कर को करीब 125 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। किच्छा पुलिस की टीम को चेकिंग के दौरान यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। किच्छा कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन में कोतवाली पुलिस की टीम ने दरऊ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पकड़े गए आरोपी थाना मीरगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश निवासी अजीम अहमद उर्फ बबलू के पास से पुलिस ने 125 ग्राम स्मैक बरामद कर कब्जे में ले ली। एसपी सिटी मनोज कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी करीब 3 वर्षों से स्मैक का अवैध कारोबार कर रहा था और पूर्व में भी यूपी के मीरगंज थाने से स्मैक की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है । उन्होंने बताया कि नशे के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा और आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। एसपी सिटी मनोज कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की कॉल डिटेल खंगालने के साथ ही अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति की भी जांच की जाएगी।
Posted inMadhya Pradesh