गरौठा
समाद अली की रिपोर्ट
युवक पर हुआ जानलेवा हमला
युवक ने की कार्यवाही की मांग
कोतवाली गरौठा अंतर्गत ग्राम दुरखुरू निवासी ज्वालाप्रसाद पुत्र बाबूलाल ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 3 अगस्त 2022 को समय लगभग 4:00 बजे वह अपने घर से खेत पर जा रहा था|
उसी समय ग्राम के ही निवासी राज बहादुर सिंह पुत्र रजऊ मुझे बुरी बुरी गालियां देने लगा तो मैं चुपचाप खेत पर चला गया गया|
इसके बाद पीछे से उक्त व्यक्ति ने पीछा करते हुए फरसा लेकर खेत पर पहुंचा तो मैंने 112 डायल पर सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर वह व्यक्ति फरसा छोड़ कर भाग गया| जिस पर डायल 112 पुलिस कर्मियों ने उस व्यक्ति के फरसा को अपने कब्जे में लिया|
जब मैं उसकी शिकायत करने थाने के लिए निकला तो रास्ते में गांव के रतन ढीमर ने दरवाजे के पास मुझको जबरन तरीके से रोककर लोहे की रॉड से(सब्बल) जानलेवा हमला कर दिया जिससे दाएं हाथ में मुझे चोट लग गई जब मैं बचाव के लिए चिल्लाया तो मेरा पुत्र मुझे बचाने आया तो उस पर भी उससे हमला कर दिया…मेरे पुत्र को सिर में लोहे की रॉड से मारकर हमला कर दिया जिससे मेरे पुत्र के सिर में गंभीर चोट आई शोरगुल सुनकर गांव के काफी लोग इकट्ठा हो गए जिन्होंने घटना को देखा तथा बीच-बचाव कराया पीड़ित व्यक्ति ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर हमला करने वाले आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है I