उन्नाव के गंगाघाट थाना क्षेत्र निवासी बुजुर्ग जालबाबू ने पड़ोस के ही रहने वाले अनिल लोहार पुत्र मुंशीलाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की पड़ोस के रहने वाले अनिल लोहार पुत्र मुंशीलाल का परिवार काफी लंबा है जिससे कि हम लोगों को आए दिन फर्जी तरीके से परेशान करते हैं बुजुर्ग जालबाबू ने कहा कि कई बार हम लोगों के साथ मारपीट झगड़ा कर चुके हैं और हम लोगों को गांव से भगाने की बराबर साजिश रच रहे हैं बुजुर्ग प्रार्थी जाल बाबू ने ये भी बताया कि गंगा घाट थाने में कई बार इसकी शिकायत की है लेकिन थाने में कहते हैं कि ऐसे पुलिस को पता नहीं चलता है कि कौन पक्ष सही है और कौन पक्ष गलत है ऐसा करिए कि आप घर में कैमरा लगाइए जिसके बाद गरीब बुजुर्ग जाल बाबू ने घर में सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया बुजुर्ग जाल बाबू के घर मैं कैमरा लगने के बाद अनिल लोहार अपने साथी औरतों आदमियों के साथ बुजुर्ग प्रार्थी के घर गया जिसके बाद बुजुर्ग जाल बाबू व उनके परिवार को अपमानजनक मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए एयलानियत धमकी दिया कि मोहल्ला छोड़कर चले जाओ नहीं तो जिंदा नहीं छोड़ेंगे पीड़ित बुजुर्ग जाल बाबू ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
Posted inuttarpradesh