वृंदावन धाम में सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जो 26 जुलाई तक चलेगा जिसमें व्यास पीठ से प्रसिद्ध वक्ता पंडित चंद्रकांत भार्गव जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेंगे इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण नर्मदापुरम क्षेत्र , समीपस्थ ग्रामीण अंचलों एवम इटारसी नगर से भी एक जत्था रवाना हुआ जो श्रीकृष्ण की भक्ति रस में डूबकर भागवत कथा श्रवणपान कर अपने जीवन को धन्य बनाएंगे और पवित्र तीर्थ स्थानों के दर्शन कर पुण्य फल प्राप्त करेंगे । यह जत्था श्रीधाम एक्सप्रेस से रवाना हुआ जिसमें मित्रों, स्नेही स्वजनों, परिजनों ने रेलवे स्टेशन पर जाकर तीर्थ यात्रियों का पुष्पहारों से स्वागत कर शुभ यात्रा की शुभकामनाएं देकर विदा किया इस यात्रा में इटारसी नगर से श्रीमति मालती गालर, पिंकी ग्यारसे, ज्योति चौधरी, हेमलता आरसे, जानकी नागवंशी, आशा सूर्यवंशी, लक्ष्मी आरसे, सीमा, जया नागवंशी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता बहनों के आलावा श्रद्धालु भक्तों धर्मप्रेमी जनता इस यात्रा में रवाना हुई।
Posted inMadhya Pradesh
माखन नगर – श्रीमद् भागवत कथा का श्रवणपान करने वृंदावन धाम : तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना
