समर्पण एक नेक पहल के केंद्रीय अध्यक्ष दीपेश चौहान के नेतृत्व में निरसा के शासनबेड़िया एन एच् 2 के पास करीब 150 बृक्षों का वितरण किया गया । जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक अरूप चटर्जी , पूर्व जिप सदस्य सह कांग्रेस नेत्री दुर्गा दास ,ओर बिरसिंहपुर के मुखिया पुष्पा कुमारी मौजूद रहे। श्री चटर्जी ने कहा कि समर्पण एक नेक पहल की ओर से पर्यावरण सुरक्षा हेतु की जा रही बृक्षारोपण का कार्य सहरानीय है । पर्यावरण संरक्षण हेतु बृक्षारोपण सभी को करना चाहिए । आज कामरेड ए के राय की पुण्यतिथि है , उस बृक्षारोपण का काम हमलोग ने भी किया । सभी लोगो को इस नेक काम में आगे आना चाहिए। वही दुर्गा दास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समर्पण एक पहल की टीम के सभी सदस्यों को धन्यवाद जो इस तरह के नेक काम कर रहे हैं , जिस तरह का संस्था का नाम है , उस तरह के काम भी संस्था द्वारा की जारी रही हैं । एक पेड़ सौ पुत्र समान है । बृक्ष लगाना बड़ा बात नहीं है , बृक्षों की देखभाल करना भी जरूरी है । केंद्रीय अध्यक्ष दीपेश चौहान ने बताया कि हमारे संस्था द्वारा बृक्षारोपण का कार्यक्रम की शुरुवात 20 जुलाई को बोकारो के फुसरो के क्षेत्र मे किया गया । और आज निरसा में यह बृक्षारोपण सह बितरण किया गया। केंद्रीय अध्यक्ष दीपेश चौहान केंद्रीय सचिव राज गोस्वामी केंद्रीय प्रवक्ता राज भट्टाचार्य धीरज सिंह चंदन चौहान निरसा इकाई अध्यक्ष श्रवण दास निरसा उपाध्यक्ष अरूप मुखर्जी जिला उपाध्यक्ष तपेश्वर चौहान निरसा सचिव धर्मेंद्र चौहान कोषाध्यक्ष आदेश बाउरी ममता जी दिलीप बाउरी रूम्पा जी मिडिया रवींद्र जी मिडिया प्रभारी पप्पू केवट मनोज मंडल जी शांतनु चक्रवर्ती मिडिया प्रभारी राजू सिंह मिडिया प्रभारी रिंकू सिन्हा बिरसिंहपुर मुखिया पुष्पा कुमारी पप्पू मंडल पूर्व विधायक अरूप चटर्जी मौजूद थे
Posted inJharkhand