बिसौली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले मामलें की जांच में जुटी ।
एंकर ……….
नवीन मंडी समिति गेट के पास गल्ला व्यापारी से अवैध असलहा धारी बदमाशों द्वारा लूट का प्रयास किया लेकिन बिसौली पुलिस की सक्रियता के कारण बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने में विफल रहे । पुलिस ने तहरीर के आधार पर पूरे मामलें की गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज किया । कोतवाल विजेंद्र सिंह सूचना पर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पूरें मामलें की पीड़ितों से जानकारी की। पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद । सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस मामलें की जांच में जुटी ।।
वी/ओ……..
परमानंद गुप्ता पुत्र स्व.सत्यपाल गुप्ता आढ़त व्यापारी निवासी मोहल्ला श्री राम कॉलोनी के रहने वाले घर से नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति जाने के लिए रोजाना की तरह अपने साथी मोनू के साथ अपनी बैग में गल्ला खरीदने हेतु तकरीबन पांच लाख रुपए की रकम लेकर जा रहे थे। तभी अचानक मंडी गेट के पास व्यापारियों के पहुंचने पर दिनदहाड़े तमंचाधारी बदमाशों द्वारा लूट का प्रयास किया गया। तो गल्ला व्यापारी ने शोर मचा दिया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। लूट करने में असफल रहे बदमाश चंदौसी की तरफ भाग गए। घटना की सूचना पर तत्काल कोतवाल विजेंद्र सिंह, एसआई सुशील कुमार विश्नोई दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। मंडी एवं आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। गल्ला व्यापारी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खबर से सम्बंधित विजय
वाइट्
परमानंद गुप्ता गल्ला व्यापारी पीड़ित