इंदौर
गरिमा मकरानी की रिपोर्ट
बिना लाइसेंस चल रहा कारखाना
फूड विभाग नहीं कर रही कोई कार्यवाही
चंदन नगर थाना क्षेत्र राजनगर बड़ी प्रजापत धर्मशाला के पास में शक्कर के बुरे से बनने वाली सामग्री जैसे शादी एवम पूजा में पतासे एवम चिरोंजी उपयोग में आते है जब हमारी टीम मोके पे पहुंची तब कुछ इस प्रकार देखने को मिला कि…जिस प्रकार से कारखाने में बनाई जाती है अगर आप लोग अपनी आँखों से देख लो तो ऐसे खाने की चीज आप खाना छोड़ दो
आपको बातदे की कारखाना चालक के पास न कोई लाइसेंस है ना गुमस्था है एवम रहवासी इलाके में भट्टी जलाने की परमिशन भी नही मिलती है फिर भी ऐसे व्यापारी प्रशाशन से बचने के लिए ऐसी जगहों का इस्तेमाल करते है
ऐसे कारखाने पे न इन्दोर नगर पालिका भी ध्यान नही दे रहे है न फ़ूड विभाग भी कोई कार्रवाई नही करते हैI