गायत्री परिवार की और से ग्राम भूलगाव की महिलाओं द्वारा विगत 2 माह से चलाया गया बाल संस्कार शाला कार्यक्रम जिसमे बच्चों को पुरानी संस्कृति से जोडने, बुजुर्ग दादा-दादियो के साथ समय व्यतीत कर इनके अनुभव सीखने एवं वेदों से संबंधी सामान्य जानकारी दी जाती है साथ ही उनका मनोबल बढ़ा कर सद आचरण दिए जाते है एवम समय समय पर वृक्षारोपण, सफाई अभियान, योग द्वारा अध्यात्म से जोड़ने का प्रयत्न किया जाता है और उनका महत्व बताया जाता है। ताकि यही बच्चे स्वयं के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी को भी संस्कारवान बना सके इस शाला को श्रीमति जयमाला नारायण भारद्वाज एवं अदिति उमाशंकर पठान, अनिता दिनेश पठान, श्रीमति कविता दिलीप छलोत्रा द्वारा संचालित किया जाता है जिसमें 24 बच्चे उपस्थित होते है।
Posted inMadhya Pradesh