ब्रेकिंग न्यूज़ बलिया
महेश कुमार
घाघरा का जलस्तर बढ़ने के साथ ही एक बार फिर कटान शुरू हो गया।
लगातार हो रही कटान ने गोपालनगर तांडी के ग्रामीणों की नींद उड़ा दी हैं।जिनके घर कटान के मुहाने पर हैं वे डर के रात भर सो नहीं पा रहे है। उनका घर कभी भी कटान में समाहित हो सकता हैं।गोपाल नगर तांडी के निवासी ग्रामीणों का कहना हैं कि हमारा घर कटान के मुहाने पर हैं।एक बार फिर घाघरा का पानी बढ़ने के साथ ही कटान शुरू हो गया है।बता दें कि गोपाल नगर टांडी मे कटान रोकने के लिये 800 मीटर में जीओ बैग लगाया गया था।बावजूद कटान हो गया।हालांकि जिलाधिकारी के निरीक्षण के बाद कटान रोकने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य हुआ और कटान रूक गया। वहीं अब घाघरा की रूख दुसरे तरफ़ घूम गया है,और दुसरे तरफ़ कटान शुरू हो गया है।गोपालनगर ताड़ी के ग्रामीणों को चिंता हैं कि घर कभी भी नदी में समाहित हो सकता हैं।