यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए पुलिस विभाग की तरफ से गुरुवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। नरवर ग्वालियर मार्ग पर स्थित नया बस स्टैंड पर सैकड़ो व्यक्तियों के वाहनों का चालान किया गया। वहीं नगर के विभिन्न रूटों पर लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों के विभिन्न वाहनों का चालान तथा जुर्माना लगाया गया। पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया है गुरुवार सुबह करीब 9 :30 बजे पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया, तो वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस ने 2 दर्जन से अधिक वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने संदिग्धों की भी तलाशी ली।शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण व बाइक सवारों द्वारा किए जा रहे अपराधों पर लगाम कसने के इरादे से पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसके अलावा कस्बे के मुख्य मार्गो पर भी चेकिंग अभियान चला। इस दौरान पुलिस ने करीब 2 दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया। अभियान के दौरान पुलिस ने संदिग्धों व उनके सामान की भी तलाशी ली। लेकिन इस दौरान कुछ भी आपत्तिजनक पुलिस के हाथ नहीं लगा।उक्त कार्यवाही के दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट मोनिका यादव,थाना प्रभारी दीपक शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे
Posted inMadhya Pradesh