शुभम पटैल भेड़ाघाट शहपुरा जबलपुर कर्नाटक के बेलगाम में जैन मुनि कामकुमार नंदी की हत्या की वारदात से जैन समुदाय का गुस्सा फूट पड़ा है। जैन मुनि की हत्या से नाराज़ जैन समाज द्वारा पूरे देश मे सड़को पर उतर कर विरोध जताया जा रहा है। इसी कड़ी में जबलपुर में आज जैन समाज के लोगों ने जैन मुनि कामकुमार नंदी की हत्या के विरोध में अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकालकर घटना का प्रतिकार किया।जैन समाज द्वारा निकाला गया मौन जुलूस शहर के हृदय स्थल बड़े फुहारा से शुरू हुआ। जो खजांची चौक, अंधेरदेव बाज़ार, करमचंद चौक, मालवीय चौक से होता हुआ वापस बड़े फुहारा पर समाप्त हुआ। इस दौरान विरोध जता रहे लोगों ने जिला प्रशासन के जरिए सरकार को ज्ञापन सौंपकर जैन साधू संतो को सुरक्षा देने, घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने समेत दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की।
Posted inMadhya Pradesh