पूरी लाव लस्कर के साथ 50 से 55 पेड़ काटे गए । सी. ओ. शुभ्रा रानी मजिस्ट्रेट के रूप में उपस्थित थीं ।पुटकी थाना के इंस्पेक्टर आर. बी.लाल पूरी टीम के साथ थे । मूनीडीह, भागाबांध ओ. पी. से फोर्स मंगवाया गया ।वहीं बी. सी. सी. एल. द्वारा सी. आई.एस. एफ. की टीम थी ।सी .ओ .मैडम ने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा रैयती दरों द्वारा अपना दावा प्रस्तुत कागजात मंगलवार को प्रस्तुत करे वहीं बी. सी .सी .एल. प्रबंधन भी अपना कागजात प्रस्तुत करे,।तभी आगे पेड़ो की कटाई होगी। वही पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा मांग की गई कि काटे जाने वाले पेड़ो को चिन्हित करे। इस पर सी. ओ. मैडम ने कहा कि पहले बी. सी .सी .एल . पेड़ की चिन्हित करे उसके बाद कटाई करे।बी .सी. सी .एल .अधिकारियो में गोपालिचक परियोजना पदाधिकारी आर के वर्मा,अभिराज सिंह, एल एल वर्णवाल, राहुल सिंह, एवम अन्य वही सी .आई .एस. एफ. एवम धनबाद पुलिस लाइन से महिला पुरुष आरक्षी को बुलाया गया था। पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा शांति पूर्वक धरना दिया गया जिसमे गुड़िया खातून, अनवरी खातून, अनिता देवी, सुभाष पासवान,दिनेश पासवान, के. के कुमार, मनोज कुमार, एवम अन्य थे।
Posted inJharkhand