ग्राम बिलखेड़ी (पाहनवर्री टेाला) तथा मरोड़ा में तवा नदी में पिचिंन निर्माण कार्य होना अत्यन्त आवष्यक है। माननीय विधायक जी की तरफ से पिचिंग निर्माण हेतु निरंतर मानिटरिंग की जा रही थी इसके संबंध में जर्मनी की टीम द्वारा संपूर्ण क्षेत्र का निरीक्षण किया। विधायक विजयपाल राजपूत ने बताया कि शीघ्र ही उक्त क्षेत्रों में वर्षों से चली आ रही समस्या का निराकरण हो जायेगा और अत्याधुनिक तरीके से पिचिंग एवं अन्य कार्यों का निर्माण किया जायेगा। जिससे बाढ एवं पानी भराने की समस्या नहीं होगी। स्थानीय विधायक ठाकुर विजयपाल के प्रयास की ग्रामीण प्रशंसा कर रहे हैं इस अवसर पर जर्मनी के ग्रामह थॉमसन एशिया हेड जर्मनी, संजीव व्यास वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार आईआईटी मुंबई, करण व्यास वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार आईआईटी मुंबई, वी. के जैन ई ई जल संसाधन विभाग नर्मदापुरम, बहादुर चौधरी, मंडल अध्यक्ष विनय यादव, जनपद सदस्य आशुतोष तिवारी, मोहन यादव, मोहन कुशवाहा, ब्रजमोहन सरपंच ग्राम के वरिष्ठ जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Posted inMadhya Pradesh