रामनगर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर हुआ कार्यशाला का आयोजन
शहर रामनगर
रिपोर्टर मौहम्मद कैफ खान
एंकर बुधवार को रामनगर विकासखंड के सभागार में बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर हुई कार्यशाला का शुभारंभ विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने करते हुए कहा कि महिलाओं को सशक्तिकरण करने के लिए और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसके तहत गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओ को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के साथ ही कई योजनाएं चलाई जा रही हैं इसके साथ ही विधायक ने रामनगर के कुछ आंगनवाड़ी केंद्रों पर पूर्व में खराब अंडे पौष्टिक आहार के रूप में वितरित करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी तथा जो भी इसमें दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही सीडीपीओ गौरव पंत ने बताया कि 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान दिवस मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि अपने नवजात शिशुओ को महिलाएं 6 माह तक स्तनपान कराएं जो कि बच्चों के लिए काफी पौष्टिक है इसके साथ ही उन्होंने विभाग की कई योजनाओं की जानकारी देते बताएं कि आज कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत किटो का वितरण एवं घर की पहचान बालिका के रूप में हो इसके लिए नेम प्लेटों का भी वितरण किया गया उन्होंने मौजूद लोगों से विभाग की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लेने की अपील की।
वाइट नंबर एक दीवान सिंह बिष्ट विधायक
वाइट नंबर दो गौरव पंत सीडीपीओ।
Posted inOther States