नई शिक्षा निति 2020 के तहत विकासखण्ड जसपुर की सभी आंगनवाड़ी शिक्षिकाओं के साथ दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशालाएं संचालित की जा रही है जिसे अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बी0आर0सी0 जसपुर में संपन्न किया जा रहा है | इस दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला में विकास खण्ड जसपुर की 227 आंगनवाड़ी शिक्षिकाएं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगी | प्रशिक्षण के सभी बैच 18 जुलाई से 27 जुलाई तक संपन्न किए जाएंगे | इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रतिभागियों के साथ चर्चा-परिचर्चा कि जा रही होगी जैसे “प्रारंभिक बाल्यास्था के शुरुआती आठ वर्षों का महत्व, बच्चें कैसे सीखते हैं ? सीखने में अनुकूल माहौल की भूमिका आदि | कार्यशालाओं में संदर्भदाता और प्रतिभागियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के भावगीत, कहानी व खेल, शिक्षक सहायक सामग्री निर्माण आदि भी किए जा रहे हैं |
Posted inRajasthan