मध्य प्रदेश जिला कटनी वन विभाग चौकी रामपुर का मामला जो आदिवासी के ऊपर अत्याचार वन विभाग के द्वारा किया गया कई सालों से जंगल के आदिवासियों वन विभाग की जगह में किसानी कर रहे हैं वही वन विभाग की टीम पहुंची जो गरीबों के ऊपर लाठी और घूसो से आदिवासियों और गरीबों को मारा गया एक 70 80 साल के बूढ़े आदमी को भी नहीं छोड़ा गया एक महिला को भी मारा गया सारे आदिवासी ढीमरखेड़ा क्षेत्र के वन विभाग रामपुर को घेरा गया 2:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक जब भी नहीं हुई सुनाई फिर ढीमारखेड़ा, थाना के सामने आदिवासी द्वारा किया चका जाम फिर इसके बाद ढीमरखेड़ा थाना आज आदिवासियों द्वारा घेरा गया, फिर इसके बाद जिला कलेक्टर साहब ढीमरखेड़ा थाना पहुंचे और एसपी भी पहुंचे ढीमरखेडा, थाने फिर आदिवासियों से पूछा गया कलेक्टर एसपी द्वारा आदिवासियों से पूछा गया कलेक्टर एसपी वन विभाग के गलती पाई गई जो भी हाथ उठाया था उसको निर्मित किया गया एसपी कलेक्टर एचपी द्वारा फिर आदिवासियों को समझाया गया कि अब घर जाओ तुम्हारा जो वन विभाग की जगह पर कब्जा है अब वन विभाग द्वारा नहीं होगी आपकी कार्यवाही , रिपोर्टर सतेंद्र बर्मन
Posted inMadhya Pradesh