छिंदवाड़ा-वकीलों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर दीया ज्ञापन राजस्व न्यायालय अभिलेखागार एवं प्रतिलिपि शाखा के बाबू की कार्यप्रणाली से तंग आकर वकीलों ने कलेक्टर महोदय से जल्द समस्या का निराकरण करने की लगाई गुहार। आगे वकीलों ने क्या कहा देखें पूरी खबर। छिंदवाड़ा–सिटी रिपोर्टर– जफर अली के साथ कोऑर्डिनेटर आलोक सिंह की रिपोर्ट छिंदवाड़ा-आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने प्रचार के पहले शैल कुमारी माता मंदिर बुधवारी बाजार पहुंचकर माताजी के चरण में पर्चे रखकर चुनाव प्रचार की शुरुआत की और माताजी से जीत की लगाई गुहार। मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर डोर टू डोर आम आदमी पार्टी ने कैंम्पियन प्रचार शुरू की है । आज ईसी कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी जिला छिंदवाड़ा के जिला अध्यक्ष विश्वकर्मा के नेतृत्व में गली चौराहे बाजारों में डोर टू डोर प्रचार किया जा रहा है। जनता से कर रही है अपील कि 40 साल आपने कांग्रेस को दिया 17 साल भाजपा को दिया। एक मौका केजरीवाल को दीजिए।
Posted inMadhya Pradesh